एण्ड्रॉयड स्मार्ट फ़ोन व टैब पर हिन्दी में लिखने की ऐप व निर्देश
Here is the explanation of these steps:
- अपने मोबाईल में APPS पर जाकर Google Play Store पर क्लिक करें!
- “Google Indic Keyboard” को Search करें!
- परिणाम में आपको Google Indic Keyboard मिलेगा, इस पर क्लिक करें!
- अब आप Google indic Keyboard install page पर हैं, Install button पर क्लिक करें, उसके बाद Accept पर क्लिक करें!
- डाऊनलोड पूरा होने के बाद यह अपने आप इन्सटाल हो जायेगा। “successfully installed” संदेश की प्रतीक्षा करें!
- अब आप System Settings में जाकर “Language and Input” को खोजें। यहाँ आपको “Google Indic Keyboard” नाम का कीबोर्ड मिलेगा, बॉक्स में टिक करके इसे चुन लें!
- अब आपका मोबाइल हिन्दी में लिखने के लिये तैयार है। स्क्रीन के बाये ऊपरी कोने में आपको कीबोर्ड का आयकन दिखेगा। आप इसे प्रयोग करके लिखने के लिये अपनी भाषा का चुनाव कर सकते हैं।
- “Choose Input Method” पर क्लिक करें!
- परिणाम में आप Select “Hindi transliteration” को चुनिये।
- अब आपका फ़ोन हिन्दी में लिखने के लिये बिल्कुल तैयार है।
- आपको अपने फ़ोन पर एण्ड्रोयड वरजन के अनुसार एक नया बटन ” a => अ ” दिखेगा, इस बटन को ओन करके आप हिन्दी में लिख सकते हैं। । जैसे ‘ताजमहल’ लिखने के लिये आपको tajmahal टाईप करना होगा।
- अगर आप अब अंग्रेजी में लिखना चाहते हैं तो ” a => अ ” बटन पर क्लिक करें.