मैं अपनी दोस्त से प्यार करने लगा हूँ
(Main apni Dost Se Pyar Karne Laga hun)
एक युवती को मैं तीन वर्ष से जानता हूँ। पहले तो मेरी उसके साथ कोई बात-चीत नहीं होती थी, हम अकसर लड़ाई ही करते रहते थे लेकिन बाद में हम दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई। अब पिछले कुछ अरसे से मेरे मन में उसके बारे में फीलिंग्ज़ बदल चुकी हैं।
मैं महसूस करने लगा हूँ कि मैं उससे प्यार करने लगा हूँ, पर मैं कुछ समझ नहीं पा रहा हूँ कि मैं उससे अपने प्यार का इजहार कैसे करूँ?
मुझे भय है कि अगर मैं उसे अपने मन की बात कहूँगा तो वह मित्रता भी तोड़ सकती है।
मुझे ऐसा भी लग रहा है कि उसे उसके प्रति मेरी भावना का आभास हो गया है और शायद इसी कारण से उसके व्यवहार में भी परिवर्तन आया है, अब वो मुझसे खिंची खिंची सी रहने लगी है।
अब अकसर मैं मन ही मन खुद को कोसने लगता हूँ कि क्या इस कारण से मैं हमारी दोस्ती तो नहीं खो दूँगा।
अब भी हमारे बीच बार बार बातें तो होती हैं लेकिन उन में अब पहले जैसी मिठास नहीं रही है।
मुझे हर पल यही चिन्ता सताये जाती है कि कहीं मेरी भाव-भंगिमा या शब्दों से मेरे ज़ज्बात उसके सामने ज़ाहिर न हो जायें और इस कारण कई बार मैं अजब हरकतें भी करने लगता हूँ।
मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मैं क्या करूँ?
What did you think of this story??
Comments