संता को पुरस्कार
पुलिस वाले ने संता की कार को रोका और संता से कहा- यह सुरक्षा सप्ताह है और क्योंकि आप सीट बेल्ट पहन कर कार चला रहे हैं, इसलिए आपको 5,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाता है।
अब मैं जानना चाहता हूँ कि आप इस पुरस्कार का क्या करोगे?
संता- मैं इस पुरस्कार से अपना ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाऊँगा !
संता की बात सुन पिछली सीट पर बैठी उसकी मां बोली- इसकी बात का यकीन मत करना, यह शराब पीकर कुछ भी बोलता है !
अभी संता की मां की बात ख़त्म भी नहीं हुई थी कि पिछली सीट पर बैठा हुआ संता का बाप बोला- मुझे पता था कि चोरी की कार में हम ज्यादा दूर नहीं जा पाएँगे…
तभी गाड़ी की डिक्की में से पप्पू की आवाज़ आई- पापा हमने बार्डर पार कर लिया क्या?
What did you think of this story??
Comments