स्वप्न दोष शीघ्र पतन
(Night Fall Swapan Dosh Shighra Patan)
मैं परीक्षित आपके सामने फिर हाजिर हूँ। एक पाठक ने मुझे अपनी सेक्स समस्या भेजी है, उन्हीं के मुख से सुनिए –
मेरा नाम रविन्द्र (बदला हुआ नाम) है, उम्र 23 वर्ष, कद 6 फीट, गेहुँआ रंग है, सामान्य बदन है।
मेरी समस्या यह है कि मुझे स्वप्न दोष की बीमारी है, यह बीमारी पिछले 2-3 वर्षों से हो रही है, पहले तो यह कभी कभी ही होती थी पर अब हर 3-4 दिन में एक बार हो ही जाती है।
और मेरा वीर्य भी काफी पतला हो गया है।
वैसे तो मेरे लण्ड का आकार ठीक है और एक महिला से सम्भोग भी कर चुका हूँ, पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाता और उसके स्खलन के साथ ही मेरा स्खलन हो जाता है।
मुझे शीघ्र पतन की बिमारी भी है, जब भी कभी हस्तमैथुन भी करता हूँ तो मुश्किल से आधा मिनट में ही सारा वीर्य निकल जाता है।
अब आप अन्तर्वासना के पाठक हैं, आप सब समझदार लोग हैं इस साइट पर, आप मेरी इस समस्या का समाधान कीजिये क्योंकि यह समस्या मैंने मेरे बिल्कुल करीबी मित्र से भी साझा नहीं की है।
अब मन में यह डर भी है कि जब मेरी शादी होगी तो उसके बाद क्या होगा? और कैसे मैं अपनी पत्नी को खुश रख पाऊँगा? मैं अपनी बीवी के साथ सम्भोग कर भी पाऊंगा या नहीं? मेरे बच्चे होंगे या नहीं!
यही चिन्ता मुझे हरदम हर पल सताये जा रही है।
और अब तो 6-7 स्वप्नदोष हर महीने आम बात हो गई है।
डॉक्टर से मिलने में भी घबराहट होती है तो आखिर यह समस्या को दूर कैसे करूँ!
मैं चाहता हूँ कि मेरा वीर्य भी गाड़ा हो जाए और स्वप्नदोष भी न हो।
मित्रो, यह है रविन्द्र जी की समस्या… आप अपने सुझाव नीचे कमेंट्स में लिखे, और हाँ गन्दे कमेंट्स ्या मज़ाक बिल्कुल नहीं करें।
What did you think of this story??
Comments