तू मेरी को – मैं तेरी को
दो लड़के दो लड़कियों के पीछे पड़े हुए थे। तंग आकर लड़कियों ने एक-एक राखी ली और उन दोनों की कलाईयों पर बांध दी। एक लड़के ने दूसरे से पूछा- अब क्या करें? करना क्या है, तू मेरी बहन को पटा ले, मैं तेरी बहन को पटा लेता हूं !!! दूसरे ने जवाब दिया।