अर्पित सिंह
कल्पना-शक्ति ही सब कुछ है। यह जीवन में आने वाले आकर्षण का पूर्वावलोकन है। कल्पना ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण है। मुझे बकवास पसंद है, यह मस्तिष्क की कोशिकाओं को जगाता है। कल्पना जीवन में एक आवश्यक घटक है, यह दूरबीन के गलत अंत के माध्यम से जीवन को देखने का एक तरीका है। जो कि मैं करता हू और ये मुझे जीवन की वास्तविकताओं पर हँसने के लिए सक्षम बनाता है। जब आपकी कल्पना फ़ोकस केंद्र से बाहर हो तब आप अपनी आंखों पर निर्भर नहीं रह सकते। वह व्यक्ति जो कल्पना नहीं कर सकता उसे बिना पंखों वाले पक्षी जैसा माना जाता है। कल्पना हमे ऐसी दुनिया में ले जाती है जहा हम कभी न गए हो या शायद ऐसी कोई दुनिया वास्तविकता में हो ही नहीं। हम अपने लिए लिए एक चरित्र, एक आदर्श व्यक्तित्व जिसका हम अपने जीवन में अनुपालन करना चाहते की कल्पना तो अवश्य ही करते हैं और यही कल्पना हमारे जीवन को आगे बढ़ाने का काम करती है। हमारी निजी ज़िन्दगी में भी हम तमाम ऐसी कल्पनायें करते हैं जो सच में संभव नहीं होती। या सिर्फ यूँ कहें की कल्पना इस समग्र विश्व की साम्राज्ञी है।
मैं, मैं तो सिर्फ अपनी कल्पनाओं को आपके साथ साझा करता हूँ।
मुझसे इस लिंक पर मिलें और बातें करें :
https://www.facebook.com/profile.php?id=100007610409066